मेडिकल कॉलेज नाहन के नर्सिग स्कूल की खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई संपन्न
HNN/नाहन
डॉ. वायएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन के नर्सिग स्कूल की तीन दिवसीय खेलकूद स्पर्धा का समापन बुधवार को रंगोली व मेहंदी स्पर्धा के साथ हुआ। समापन समारोह में मेडिकल कॉलेज नाहन के अधीक्षक डॉ. नवीन गुप्ता ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने तीन विभिन्न स्पर्धाओं की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा ने बताया कि प्रथम वर्ष की छात्रा सेजल को ऑवर ऑल ट्राफी प्रदान की गई। कैरम बोर्ड स्पर्धा में द्वितीय वर्ष की सोनिया व दीक्षा ने पहला स्थान प्राप्त किया। नींबू दौड़ में द्वितीय वर्ष की सिमरन और सैक दौड़ में प्रथम वर्ष की सानिया प्रथम रही। तीन टांग दौड़ स्पर्धा में द्वितीय वर्ष की कोमल व सिमरन प्रथम रही।
वॉलीबॉल स्पर्धा में गायत्री की टीम और खो-खो में नेहा और कबड्डी में सविता की टीम अव्वल रही। बैडमिंटन में तृतीय वर्ष की सविता पहले स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर प्रथम वर्ष की बेबी व गुनगुन ने विकसित भारत की थीम पर प्रस्तुति दी और पहला स्थान अर्जित किया।
मेहंदी में तानिया ने पहला स्थान अर्जित किया। इस मौके पर नर्सिंग अधीक्षक मंजू चौहान, अनीता टांक, नर्सिंग शिक्षिका रेखा डोगरा, कल्पना सैनी, रीना चंदेल, प्रियंका वर्मा, नीति शर्मा आदि मौजूद रहीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





