कौन है सुमित खिमटा और सिरमौर में किस पद पर रहे है पहले, जानने के लिए करे लिंक पर क्लिक……..
HNN/ नाहन
हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा एक बार फिर प्रशासनिक बदलाव करते हुए डीसी नाहन के तबादला आदेश करते हुए सुमित खिमटा को सिरमौर डीसी नियुक्ति दी गई है। तो वहीं सिरमौर के डीसी राम कुमार गौतम को कहां एडजस्ट किया गया है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार बुधवार या वीरवार तक खिमटा सिरमौर में ज्वाइनिंग दे सकते है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें कि राम कुमार गौतम जिला सिरमौर में एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी साबित रहे हैं। कोविड-कॉल तथा जिला सिरमौर में हुए विधानसभा चुनाव में एक बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ मध्य प्रतिशत शत प्रतिशत करवा पाने में भी उपायुक्त सिरमौर नंबर वन साबित रहे है।
वहीं सुमित खिमटा नाहन एसडीएम भी रह चुके हैं इसके साथ साथ घुंवारवी में एसडीएम पद पर रहने के साथ-साथ शिमला निदेशालय में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एक बेहतर प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर एचएस से आईएएस बने सुमित लाहौल स्पीति में भी डीसी रह चुके हैं।
बरहाल नाहन मुख्यालय में वह कब अपनी जोइनिंग देंगे इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। खिमटा सिरमौर की तमाम भौगोलिक एवं वस्तुस्थिति से पहले से भली प्रकार परिचित है। बता दें कि सुमित खिमटा जुब्बल के मंडोल गांव के रहने वाले हैं।
लाहौल स्पीति को एक आदर्श जिला बनाने और एक बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था के तहत तमाम सुविधाओं को उपलब्ध कराने और समस्याओं को निष्पादित करने में भी उनका नाम प्रमुख रहा है। वे स्वास्थ्य विभाग में निदेशक पद पर भी रह चुके हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





