पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी करने वाली नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि टीवी पर आकर पूरे देश की जनता से माफी मांगें। कोर्ट ने कहा कि देश में जो भी आज हो रहा है उसके लिए नुपूर शर्मा ही जिम्मेदार हैं।
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा से निलंबित हो चुकीं नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भारतीय जनता पार्टी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग की है कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जितने भी केस दर्ज हैं, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए। ऐसे में कोर्ट ने केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है।