मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत राज्य के 52 बच्चों को विशेष शैक्षणिक एवं अनुभवात्मक भ्रमण के लिए रवाना किया गया है। इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा, संस्कृति और आधुनिक भारत से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ना है।
शिमला
चाइल्ड केयर संस्थानों से चयनित बच्चे
मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना के अंतर्गत रवाना किए गए ये सभी बच्चे राज्य के चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशंस सराहन, टूटीकंडी और मशोबरा में रह रहे हैं। चयनित बच्चों को यह अवसर उनके समग्र विकास और सीखने के अनुभव को विस्तार देने के उद्देश्य से प्रदान किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
देश के प्रमुख शहरों का करेंगे दौरा
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान बच्चे चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा और गोवा का दौरा करेंगे। यात्रा के दौरान वे देश की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहरों, प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों और आधुनिक भारत के विकास को नजदीक से समझेंगे।
आधुनिक परिवहन साधनों का अनुभव
भ्रमण कार्यक्रम के तहत बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस, मेट्रो, हवाई यात्रा, क्रूज और हॉप-ऑन हॉप-ऑफ पर्यटन बस जैसे आधुनिक परिवहन साधनों का अनुभव भी कराया जाएगा, जिससे उनका आत्मविश्वास और व्यावहारिक ज्ञान बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया योजना का उद्देश्य
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण बच्चों में आत्मविश्वास, जिज्ञासा, राष्ट्रीय एकता की भावना और सामाजिक चेतना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि हर ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ को सुरक्षित, शिक्षित और उज्ज्वल भविष्य देना राज्य सरकार का संकल्प है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





