होटल में भोजन को लेकर हुए विवाद के बाद हुए जानलेवा हमले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। विशेष टीम के गठन के बाद दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
सुंदरनगर/हराबाग
होटल के भीतर विवाद के बाद हुआ हमला
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हराबाग फोरलेन पर स्थित एक होटल में कार से पहुंचे चार लोगों ने भोजन में देरी को लेकर पहले गाली-गलौच की। आरोप है कि इसके बाद वे कैश काउंटर के भीतर घुसे और होटल मालिक ललित भारद्वाज पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल को उच्च उपचार के लिए रेफर
हमले में घायल होटल मालिक को पहले सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर किया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
कर्मचारी के बयान पर मामला दर्ज
घटना के संबंध में होटल कर्मचारी सचिन वर्मा के बयान के आधार पर थाना सुंदरनगर में मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच की निगरानी की।
एसपी के निर्देश पर विशेष टीम गठित
घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए साक्षी वर्मा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर डीएसपी सुंदरनगर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई तेज की।
मुख्य आरोपी और वाहन चालक हिरासत में
विशेष टीम ने मुख्य आरोपी गौरव उर्फ जानी, निवासी थेडी तक्कीवाला, थाना अर्बन स्टेट जिला पटियाला तथा वाहन चालक रशविन्द्र सिंह, निवासी काहवला तहसील व जिला पटियाला (पंजाब) को हिरासत में लिया है।
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है। संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही हैं और जिलेभर में नाकाबंदी भी की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





