Himachalnow / नाहन
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला और सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इंटर कॉलेज (छात्रा) खो-खो प्रतियोगिता में एम.एल.एस.एम. कॉलेज सुंदरनगर की टीम विजेता रही। ऐतिहासिक चौगान मैदान में हुए फाइनल मुकाबले में सुंदरनगर ने आर.के.एम.वी. शिमला को 5 अंकों से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में सुंदरनगर ने जोगिंद्रनगर और शिमला ने हमीरपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों की कुल 19 टीमों ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
समापन समारोह के दौरान सिरमौर के उपायुक्त सुमित खिमटा ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। संस्कृत कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य छात्राओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देना और शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना था।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group