लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीसे कीड़ी में अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

PRIYANKA THAKUR | 5 जून 2022 at 6:08 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सदर विधायक पवन नैय्यर ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत

HNN / चंबा

अच्छे भविष्य और बेहतर करियर के लिए पढ़ाई का जितना महत्व है, जीवन में खेलकूद का भी उतना ही महत्व है। शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ खेल गतिविधियां में छात्रों को भाग लेना चाहिए। खेलकूद न केवल छात्रों का मनोरंजन करते हैं अपितु उनके स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाते हैं। यदि बच्चे प्रसन्न चित्त और स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई लिखाई की ओर भी ध्यान देंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

यह बात आज सदर विधायक पवन नैयर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कीड़ी में अंडर- 14 बाल सेंट्रल जोन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही। उन्होंने विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी अपना बेहतर प्रदर्शन दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र खेल गतिविधियों से भी अपना उज्जवल भविष्य बना सकते हैं। प्रदेश सरकार द्वारा खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को 8 जून से लैपटॉप भी वितरित किए जाएंगे। इस दौरान विधायक पवन नैयर ने खो खो, कबड्डी बैडमिंटन, वॉलीबॉल, एथलेटिक खेलें, कुश्ती, दौड़ इत्यादि खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]