HNN / मंडी
जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट के रोपड़ी गांव में एक महिला सीढ़ियों से नीचे गिर गई और उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 36 वर्षीय शांता देवी पत्नी उमेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शांता देवी घर की ऊपरी मंजिल की सीढ़ियां उतर रही थी। इसी दौरान अचानक उसका पैर फिसला, वह सीधा सिर के बल नीचे आंगन में जा गिरी और बेसुध हो गई। इसके बाद परिजन उसे तुरंत नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले आए, यहाँ महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर डीएसपी शांडिल्य ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group