लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सीएम अनाउंसमेंट के बाद नाहन बाईपास पर कदमताल हुई तेज

PARUL | 14 जनवरी 2024 at 8:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विधायक और उच्च अधिकारी में मंथन के बाद एस्टीमेट पर काम शुरू

HNN/नाहन

आखिर दशकों लंबे इंतजार के बाद नाहन शहर को बाईपास मिलने का सपना साकार होता नजर आने लग पड़ा है। नाहन के विधायक अजय सोलंकी इस बाईपास सड़क को गो थ्रू करने को लेकर मुख्यमंत्री से भी घोषणा करवा चुके हैं। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद लोक निर्माण विभाग बनोग वाया धारक्यारी सब्जी मंडी सड़क के निर्माण को लेकर कदमताल में भी जुट गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विधायक अजय सोलंकी के द्वारा लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद सड़क के लिए एस्टीमेट तैयार किए जाने को लेकर डीपीआर बनाई जानी भी शुरू हो गई है। बिरोजा फैक्ट्री बनोग से सब्जी मंडी कांशीवाला तक यह सड़क 9 किलोमीटर लंबी होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बनोग से जाबल का बाग तक करीब 5 किलोमीटर वाले पोर्शन पर कुछ जगह नए कलवर्ट और पुलियां बनाई जानी है। जबकि जाबल का बाग से सब्जी मंडी तक सड़क की एलाइनमेंट भी की जानी है।

असल में यहां वाली सड़क पंचायत की पुरानी सड़क है जिसकी एलाइनमेंट बिल्कुल भी सही नहीं है। लिहाजा इस पूरे पोर्शन का एलाइनमेंट हेतु एस्टीमेट भी बनाया जाना शुरू किया गया है। आधिकारिक सूत्रों की माने तो इस सड़क की एलाइनमेंट पूरी तरह से बड़े वाहनों को सुरक्षित रूप से चलाई जाने योग्य होगी। आधिकारिक तौर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार एक या दो महीने में डीपीआर तैयार कर एमसी में बजट हेतु भेज दी जाएगी। चूंकि मुख्यमंत्री इस सड़क के निर्माण की घोषणा कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 9 करोड़ के बजट को स्वीकार भी किया है।

सड़क में कुछ टेक्निकल कमियों को लेकर जो एस्टीमेट बनाया जा रहा है उस पर भी जल्द स्वीकृती होने की पूरी संभावना है। माना जा सकता है दो या तीन महीने के अंदर ही इस सड़क को पक्का तारकोल युक्त बनाए जाने का कार्य शुरू हो जाएगा। बता दें कि इस सड़क के निर्माण में आर्मी सिविलयन विवाद कई दशकों से चल रहा था। सड़क पर जो आर्मी के साथ डिस्प्यूट था उसे पूर्व में रहे विधायक डॉ. राजीव बिंदल के द्वारा कड़े संघर्षों के बाद सुलझावा लिया गया था।

अस्थाई रूप से इस सड़क पर जाबल का बाग तक बस भी चलवाई गई थी। मगर एक बार बस चलाई जाने के बाद इस सड़क की सुध नहीं ली गई। चूंकि विधायक अजय सोलंकी पहली बार नहीं बल्कि पूर्व में रही वीरभद्र सरकार के दौरान भी इस बाईपास के मुद्दे को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। बरहाल करीब 5000 से ज्यादा ग्रामीण लोगों तथा भारी ट्रैफिक दबाव से गुजर रहे नाहन शहर को इस बाईपास सड़क के बनने के बाद दबाव और तनाव से मुक्ति मिलेगी।

इससे भी बड़ी बात तो यह होगी कि एनएच 907 ए तथा एनएच 72 की आपस में कनेक्टिविटी भी हो जाएगी। वहीं विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि इस सड़क का जल्द से जल्द निर्माण हो इसको लेकर तमाम प्रयास तेज कर दिए गए हैं। वहीं अधीक्षण अभियंता आलोक जुनेजा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क को मेटल किए जाने को लेकर एस्टीमेट बनाया जाना शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दो और तीन महीने के भीतर एस्टीमेट अप्रूव होते ही सड़क के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]