लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर: शिलाई के टिंबी स्कूल के तीन शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Ankita | 21 अगस्त 2024 at 8:21 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

जिला सिरमौर के शिलाई उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिंबी के तीन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। नोटिस का जबाव मिलने के बाद ही शिक्षा विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। बता दें कि ये तीनों शिक्षक उस वक्त नदारद पाए गए, जब उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने स्कूल का औचक निरीक्षण किया।

बीते दिन शिलाई प्रवास के दौरान उद्योग मंत्री टिंबी स्कूल पहुंचे, जहां तीन शिक्षक नदारद पाए गए। उद्योग मंत्री ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल से नदारद पाए गए इन शिक्षकों के खिलाफ करवाई के आदेश दिए। बताया जा रहा है कि जिला सिरमौर के स्कूलों से अध्यापकों के नदारद रहने की शिकायतें विभाग को मिल रही थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गत मंगलवार को ग्रामीणों के आग्रह पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिंबी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके से कार्यवाहक प्रधानाचार्य (प्रवक्ता अर्थशास्त्र), राजनीतिक विज्ञान के प्रवक्ता और टीजीटी मेडिकल स्कूल से नदारद पाए गए।

लिहाजा, उच्च शिक्षा विभाग सिरमौर ने स्कूल से नदारद पाए गए तीनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। शिक्षकों को दो दिन के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा। इसकी जानकारी विभाग ने उच्च अधिकारियों को भी दे दी है। दो दिन बाद शिक्षकों के जवाब से यदि उच्च शिक्षा विभाग सहमत नहीं होता तो उनके खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उधर, उच्च शिक्षा विभाग सिरमौर के उपनिदेशक अजीत चौहान ने बताया कि उद्योग मंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान टिंबी स्कूल से नदारद रहने वाले तीन अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही उच्च अधिकारियों को भी इस संदर्भ में जानकारी दे दी है। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें