लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में वन मित्रों का प्रशिक्षण शुरू, वन संपदा की सुरक्षा में निभाएंगे अहम भूमिका

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन

चार वन मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित
वन संपदा की सुरक्षा को लेकर सिरमौर जिले में नियुक्त किए गए 203 वन मित्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण नाहन, पांवटा साहिब, रेणुकाजी और राजगढ़ के चार वन मंडलों में दो-दो स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। शिविरों की अवधि पांच दिन रखी गई है।

प्रशिक्षण में मिल रही विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी
वन अरण्यपाल वसंत किरण ने बताया कि वन मित्रों को विभागीय जिम्मेदारियों, रिपोर्टिंग प्रक्रियाओं और गर्मियों में फायर सीजन से निपटने के उपायों पर विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही, उन्हें फील्ड विजिट के माध्यम से व्यावहारिक जानकारी भी प्रदान की जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

योजना से युवाओं को रोजगार और विभाग को सहयोग
उन्होंने बताया कि वन मित्र योजना के तहत युवाओं को रोजगार का अवसर मिला है और वन विभाग को जंगलों की सुरक्षा में सहयोगी मानव संसाधन प्राप्त हुआ है। गर्मियों में जंगलों में लगने वाली आग को रोकने के लिए ये वन मित्र मददगार साबित होंगे।

वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण में निभाएंगे भूमिका
वन मित्रों को इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि वे न केवल वनों की आग से सुरक्षा करें, बल्कि वन्यजीवों और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी जागरूकता फैलाएं। वसंत किरण ने बताया कि सरकार की यह पहल दीर्घकालिक वन सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]