70 जल योजनाएं ठप, 49 सड़कें बंद, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की
नाहन
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित
सिरमौर जिले में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक लगातार हुई तेज बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 4 करोड़ 98 लाख 95 हजार रुपए का नुकसान दर्ज किया गया है।
जल शक्ति विभाग को सबसे ज्यादा क्षति
बारिश का सबसे ज्यादा असर जल शक्ति विभाग पर पड़ा है। सिंचाई और पेयजल की 70 योजनाएं ठप हो जाने से विभाग को 3 करोड़ 60 लाख 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क मार्ग बाधित, लोक निर्माण विभाग प्रभावित
भूस्खलन और लगातार वर्षा के चलते 49 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे लोक निर्माण विभाग को 34 लाख 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
गौशालाएं और घर भी क्षतिग्रस्त
ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोगों की गौशालाएं और मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। खाला क्यार के सत्यानंद का कच्चा घर ढह गया, जबकि धार पैहरा, लवाली, संगड़ाह और शिलाई तहसील में कई गौशालाओं को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।
प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों और नालों के पास न जाएं और सतर्कता बरतें।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group