लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बारिश से रास्ता ध्वस्त , बीडीओ कार्यालय से मस्टरोल और सीमेंट न मिलने पर काम अटका

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन के कंडाईवाला में बारिश से रास्ता खतरनाक, बच्चों और ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में

नाहन

जनजीवन अस्त-व्यस्त
लगातार एक महीने से हो रही बारिश ने नाहन क्षेत्र की बर्मा पापड़ी पंचायत के कंडाईवाला गाँव में लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। राजकीय प्राथमिक व माध्यमिक पाठशाला और आंगनबाड़ी कंडाईवाला के बच्चों को रोज़ाना खतरनाक रास्ते से स्कूल जाना पड़ रहा है। अमराईयों, महुवेवाला, जामनवाला और महिधार गांवों के लोग भी इसी रास्ते से गुजरते हैं और उन्हें भी भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

टूटा मुख्य रास्ता, नाले से गुजरने को मजबूर
ग्रामीणों ने बताया कि संजय की दुकान के पीछे का मुख्य रास्ता बारिश के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। मजबूरी में बच्चों और ग्रामीणों को खतरनाक नाले से होकर जाना पड़ रहा है, जिससे हर वक्त हादसे का डर बना रहता है।

मंजूरी मिली, लेकिन काम अटका
स्थानीय पंचायत ने वर्ष 2024-25 में संजय की दुकान से आंगनबाड़ी तक पक्का रास्ता और नाला बनाने की मंजूरी दे दी थी। लेकिन बीडीओ कार्यालय नाहन से अभी तक मस्टरोल और सीमेंट जारी नहीं किया गया है। इस लापरवाही के कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पा रहा है और लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

तुरंत हस्तक्षेप की मांग
ग्रामीणों और स्कूल अध्यापकों ने प्रशासन से मांग की है कि तुरंत हस्तक्षेप कर जरूरी सामग्री जारी की जाए और रास्ते का निर्माण कार्य जल्द शुरू कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाया गया तो बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडराता रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]