हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर ने बरसात के मौसम की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में पहाड़ियों की कटाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर, प्रियंका वर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि 31 अगस्त, 2025 तक जिले में किसी भी प्रकार की गैर-जरूरी पहाड़ी कटाई की अनुमति नहीं होगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
यह प्रतिबंध आपदा न्यूनीकरण और आपदा के बाद किए जाने वाले आवश्यक बहाली कार्यों पर लागू नहीं होगा। उपायुक्त वर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण, पेयजल और बिजली आपूर्ति जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक सुविधाओं की बहाली से जुड़े कार्य इस रोक से मुक्त रहेंगे।
यह कड़ा कदम मानव जीवन, आवासों और जिले के नाजुक पर्यावरण की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उठाया गया है।उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, पीआईयू, पांवटा साहिब के परियोजना निदेशक, उप-मंडल मजिस्ट्रेट और जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को इन आदेशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मानसून के दौरान भूस्खलन और अन्य आपदाओं की संभावना को देखते हुए यह प्रतिबंध जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





