HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के कालथ के समीप आज एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां एक बड़ी चट्टान निजी बस पर आ गिरी। इस हादसे में बस चालक और एक महिला को चोटें आई है। गनीमत यह रही कि भारी चट्टान गिरने से बस खाई में गिरने से बच गई।
जानकारी के मुताबिक, अनिल बस रेणुका विधानसभा क्षेत्र के बड़ग से नोहराधार की तरफ जा रही थी। इस दौरान रेणुका-संगड़ाह सड़क पर कालथ के समीप बस पर चट्टान आ गिरी। इसी बीच बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के वक्त बस में काफी लोग सवार थे।
घटना में बस चालक और एक महिला घायल हुए है। हालाँकि चट्टान ज्यादा विशाल नहीं थी अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी पेश आ सकता था। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।
बता दें प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। इसके साथ ही जगह-जगह भूस्खलन भी हो रहे है। भूस्खलन होने से कहीं मार्ग बंद हो रहे है तो कहीं वाहन पहाड़ी से गिरी चट्टानों की चपेट में आ रहे है। वहीं प्रशासन द्वारा लोगों से बरसात के मौसम में अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है।