HNN/ संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत नौहराधार-बांदल-लाना चेता मार्ग पर एक सड़क हादसा पेश आया है, यहां एक ऑल्टो कार खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है। इसके अलावा एक युवक जख्मी हुआ है।
घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक की पहचान हंसराज (44) वर्ष पुत्र भगतराम निवासी बांदल के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक अंकुश (24) चाढ़ना गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि रिश्ते में दोनों मामा भांजा थे। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मामा भांजा ऑल्टो कार (HP-52C-3237) में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान बांदल के समीप ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हुआ है।
घायल व्यक्ति को तुरंत नौहराधार अस्पताल लाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने मामले की पुष्टि की है। एसडीएम संगड़ाह व तहसीलदार नौहराधार के अनुसार मृतक के आश्रितों को 25000 की राहत राशि जारी की गई है।