लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर में इस बार इतने हजार मेट्रिक टन आम की पैदावार की संभावना

Ankita | 24 अप्रैल 2023 at 4:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जिला अब मिशन बागवानी किसानों और बागवानों को बनाएगा धन्ना सेठ

HNN/ नाहन

ऊपरी हिमाचल प्रदेश में अगर सेब एक स्थापित अर्थव्यवस्था का मुख्य जरिया है तो सिरमौर भी फल उत्पादन में पीछे नहीं है। जिला सिरमौर में इस बार आम की बंपर पैदावार होने का अंदेशा जताया गया है। जिला सिरमौर हॉर्टिकल्चर विभाग के अनुसार इस बार जिला में करीब 3000 मीट्रिक टन आम की पैदावार होने की संभावना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जिला में बड़ी बात तो यह है कि करीब 18,000 हेक्टेयर जमीन पर अलग-अलग तरह के फलदार पौधे लगाए जाते हैं। जिनमें आम, लीची, नींबू, संतरा, माल्टा किन्नू और इसके अलावा स्टोबेरी भी काफी ज्यादा मात्रा में हो रही है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिला में 18,000 हेक्टेयर एरिया में करीब 27 से 28 हजार मैट्रिक टन फल उत्पादन होता है।

बड़ी बात तो यह है कि जिला सिरमौर में एप्पल की भी पैदावार होती है जबकि एशिया का सबसे बेस्ट आड़ू राजगढ़ की पीच वैली में होता है। इसके अलावा पपीता और अनार के लिए भी सिरमौर की जलवायु और भूमि उपयुक्त मानी गई है। सिरमौर में अब कीवी के साथ-साथ सरकारी फार्म में ऑलिव की भी पैदावार हो रही है।

आम और किन्नू उत्पादन में सिरमौर और अधिक बेहतर प्रदर्शन कर सकता था मगर दुर्भाग्यवश एक बहुत बड़ी उपजाऊ और कीमती जमीन का हिस्सा आईआईएम और आईआरबी को कंस्ट्रक्शन के लिए दिया गया था। जिसके चलते करीब 1000 मेट्रिक टन फल उत्पादन पर सीधे सीधे फर्क पड़ा है।

बावजूद इसके जिला सिरमौर में हॉर्टिकल्चर विभाग किसानों को बागवानी से मालामाल करने के लिए लगातार प्रयासरत है। एचपी-ई उद्यान पोर्टल एक ऐसा जरिया भी बन कर आया है जिसके माध्यम से घर बैठे ही किसी भी फल उत्पादन के लिए अप्लाई किया जा सकता है। जिसमें 50 फीसदी का अनुदान सरकार के द्वारा दिया जाता है।

क्षेत्र विस्तार के लिए यह योजना काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है। इसके अलावा जिला में एचपी शिवा प्रोजेक्ट के तहत भी कई किसानों ने फल उत्पादन में रोजगार की दृष्टि से अलग अलग किसम के बगीचे लगाए हैं। जिसमें पपीता को भी रोजगार का एक बड़ा जरिया बनाया गया है।

इस प्रोजेक्ट के तहत संतरा अमरूद अनार परम जापानी फल आम पपीता नींबू आदि को भी शामिल किया गया है। बता दें कि पूरे प्रदेश में केवल जिला सिरमौर ही एकमात्र ऐसा जिला है जो लगभग 35 किस्मों के फलों की खेती करने में सक्षम है। जिला में विश्व बैंक से पोषित बागवानी विकास परियोजना, एकीकृत विकास के लिए एकीकृत बागवानी मिशन को भी प्रभावी ढंग से जिला में चलाया जा रहा है।

इससे भी बड़ी बात तो यह है कि बागवानी को और अधिक रोजगार परक बनाने के लिए सिंचाई योजनाओं को भी जिला के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। जिला सिरमौर का जल शक्ति विभाग जिला के लगभग सभी ब्लॉकों में 1-1 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचाई योग्य बनाने का लक्ष्य भी बना चुका है।

इसके अलावा बागवानी मिशन और अधिक कारगर हो इसको लेकर तरह-तरह के प्रयोग भी विभाग के द्वारा किए जा रहे हैं। उधर, उपनिदेशक जिला सिरमौर हॉर्टिकल्चर विभाग सतीश शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]