63 पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए रवाना
HNN/नाहन
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए शुरू की गई घर से पोस्टल मतदान की सुविधा शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा के द्वारा पांचो विधानसभा क्षेत्र के लिए 63 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवानगी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त सुमित खिमटा ने बताया कि जिला में 85 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 2753 है। जिसमें 1348 पुरुष तथा 1405 महिला बुजुर्ग मतदाता है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

घर पर वोट की सुविधा में शामिल किए गए पीडब्ल्यूडी यानी शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं की संख्या जिला में 3300 है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि जिसमें 2375 पुरुष तथा 925 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा फार्म डी के अनुसार जिन्होंने घर से मत डालने की इच्छा जाहिर की है उनकी कुल संख्या 2037 है। जिसमें 85 वर्ष से अधिक उम्र दराज मतदान की संख्या 1326 तथा शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं की संख्या 711 है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह सुविधा 21 मई मंगलवार से शुरू होकर 29 मई तक जारी रहेगी। सुमित खिमटा ने बताया कि जिला में मतदान शांतिपूर्वक और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो इसके लिए इलेक्शन कमीशन के तमाम नियमों को फॉलो करते हुए सारी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि जिला में कुल 63 पोलिंग टीम बनाई गई है। जिसमें 13 पोलिंग पार्टी पच्छाद, 15 नाहन, 12 श्री रेणुका जी, 10 पांवटा साहिब तथा 13 पार्टियां शिलाई विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर वोट कास्ट करवा रही है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा में इलेक्शन ड्यूटी में शामिल 88 कर्मियों को भी शामिल किया गया है, जो की पोस्ट के माध्यम से अपने मत का प्रयोग कर पाएंगे। सुमित खिमटा ने बताया कि प्रति पोलिंग पार्टी में दो पोलिंग ऑफिसर, एक माइक्रो आब्जर्वर, पुलिस सिक्योरिटी तथा वीडियो ग्राफर को शामिल किया गया है।
इसके अलावा संबंधित पार्टी के पोलिंग एजेंटस को भी शामिल किया गया है। बता दें कि जिला में जितनी भी होम फैसिलिटी के माध्यम से पोस्ट वैलिड डाले गए हैं वह सभी 29 मई को एआरओ के पास जमा हो जाएंगे। इसके बाद नोडल ऑफिसर इन तमाम पोस्ट वैलिड को भारी सुरक्षा के बीच शिमला आरओ के पास जमा करवाएंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





