नाहन
जागरूकता रैली से अभियान का शुभारंभ
सिरमौर जिले को नशामुक्त बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने नई पहल की है। उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने नाहन चौगान से विशाल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में राजकीय महाविद्यालय, आईटीआई नाहन, हिमालयन कॉलेज काला अंब और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नशे के खिलाफ संदेश
रैली का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना और युवाओं को ‘ड्रग्स को ना कहो’ का संकल्प दिलाना था। रैली नाहन चौगान से शुरू होकर दिल्लीगेट, हिन्दुआश्रम और मॉल रोड से गुजरी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
डीसी का आह्वान
उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने कहा कि नशा व्यक्ति, परिवार और समाज तीनों को प्रभावित करने वाली गंभीर समस्या है। उन्होंने युवाओं से जागरूकता को अपनाने और सही राह पर चलने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
एसपी निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि नशे की लत को छिपाने के बजाय तुरंत मदद लेना जरूरी है। उन्होंने नशे के कारोबार की जानकारी गुप्त रूप से साझा करने के लिए टोल फ्री नंबर 1933 भी साझा किया।
नुक्कड़ नाटक से मिला संदेश
हिमालयन कॉलेज काला अंब के छात्रों ने नशे के खिलाफ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया। इस अवसर पर एडीएम एलआर वर्मा और एसी विवेक शर्मा समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group