लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पुलिस ने पांवटा साहिब उपमंडल में 1.5 किलो चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पांवटा साहिब उपमंडल में नशा तस्करियों पर पुलिस की लगातार सख्ती के बीच शिलाई थाना टीम को बड़ी सफलता मिली है। जांच नाकाबंदी के दौरान वाहन चेकिंग में 1.584 किलो चरस बरामद की गई, जिसके बाद दो आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सिरमौर

नाकाबंदी में पकड़े गए आरोपी, बैग से मिली 1.584 किलो चरस
पुलिस के अनुसार 18 नवंबर को फेडूवाला क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान रोनहाट की ओर से आ रही कार (HP01N 0502) को रोका गया। वाहन में चालक तुला राम (28) और उसके साथ रामचंद्र (34) निवासी गांव बिंदला, डाकघर मिल्ला, तहसील शिलाई सवार थे। जांच के दौरान रामचंद्र के बैग से 1 किलो 584 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसके बाद दोनों को मौके पर काबू कर लिया गया।

एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज, न्यायालय में पेश होंगे आरोपी
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की जांच के लिए पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नशा तस्करी पर पुलिस की निरंतर कड़ी कार्रवाई
पांवटा साहिब उपमंडल में पुलिस द्वारा लगातार चल रही कार्रवाई नशे के कारोबार पर सख्त अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुलिस ने कहा है कि नशा तस्करी के खिलाफ अभियान भविष्य में और तेज किया जाएगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]