ज़िला सिरमौर पुलिस ने पौंटा साहिब में नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 2.490 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
नाहन/पांवटा साहिब
बातापुल पर धर दबोचा आरोपी
29 सितंबर को पुलिस टीम ने पौंटा साहिब के बातापुल पर एक मोटरसाइकिल (HR02AA-2478, स्पलेंडर) सवार युवक को शक के आधार पर रोका। तलाशी में उसकी मोटरसाइकिल से गांजा से भरी प्लास्टिक बोरी बरामद हुई, जिसका कुल वज़न 2 किलो 490 ग्राम निकला।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान बबलु, निवासी बंगाला बस्ती भांटावाली (पांवटा साहिब) के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर उसे गिरफ्तार कर थाना पांवटा साहिब में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस रिमांड की तैयारी
पुलिस आरोपी को अदालत से हिरासत रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि गांजा कहां से लाया गया था और किसे बेचा जाना था।
एसपी का बयान
पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जिला पुलिस नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रखेगी और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





