लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पुलिस चिट्टे के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार

Shailesh Saini | 8 फ़रवरी 2025 at 9:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

अब पुलिस खंगाल रही है आरोपीयों से जुड़ा नेटवर्क

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

सिरमौर पुलिस ने नशीली दवा हीरोइन (चिट्टा) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कांशीवाला में सब्जी मंडी के समीप 15.6 ग्राम चिट्टे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस कार्रवाई को एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया।पुलिस के अनुसार, यह चिट्टा एक कार से बरामद किया गया है, जिसमें तीन लोग सवार थे। आरोपियों की पहचान रमन (30), शुभम ठाकुर (31) और अभिलाष ठाकुर (38) के रूप में हुई है।

एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सदर पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।

बरहाल पुलिस ने नशा आरोपियों को पकड़ा तो है मगर अब देखना यह है कि इस पूरे नेटवर्क के तार कहां तक जुड़े हैं यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें