अब पुलिस खंगाल रही है आरोपीयों से जुड़ा नेटवर्क
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
सिरमौर पुलिस ने नशीली दवा हीरोइन (चिट्टा) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कांशीवाला में सब्जी मंडी के समीप 15.6 ग्राम चिट्टे के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस कार्रवाई को एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया।पुलिस के अनुसार, यह चिट्टा एक कार से बरामद किया गया है, जिसमें तीन लोग सवार थे। आरोपियों की पहचान रमन (30), शुभम ठाकुर (31) और अभिलाष ठाकुर (38) के रूप में हुई है।
एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सदर पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।
बरहाल पुलिस ने नशा आरोपियों को पकड़ा तो है मगर अब देखना यह है कि इस पूरे नेटवर्क के तार कहां तक जुड़े हैं यह पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group