लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर पीडब्ल्यूडी में खाली पड़े अधीक्षण अभियंता सहित अन्य पदों पर जल्द होगी नियुक्तियां- विक्रमादित्य

Ankita | 4 मार्च 2023 at 6:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन के लिए बाईपास बनाया जाना मेरी प्राथमिकता- बोले मंत्री

HNN /नाहन

जिला सिरमौर में लंबे समय से लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता के पद को जल्द भर दिया जाएगा। यह बात आज सर्किट हाउस में पत्रकारों से हुई अनौपचारिक बातचीत के दौरान लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य ने कही। विक्रमादित्य ने कहा कि जिला सिरमौर सहित नाहन शहर से उनके स्वर्गीय पिता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का गहरा नाता रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने कहा कि नाहन एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक शहर है। इस शहर की डीकंजेशन करना हमारी प्राथमिकता भी है। धान क्यारी बाईपास को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में विक्रमादित्य ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर वह अधिकारियों के साथ विस्तृत रूप से जानकारी जूटाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के दोनों ओर से एनएच की कनेक्टिविटी बन सके इसको लेकर विभाग के द्वारा टेक्निकल बिड खोली जा चुकी है।

उन्होंने यह भी कहा कि शहर के लिए टनल अथवा सड़क बाईपास जल्द से जल्द कैसे बनाया जा सके इसको लेकर तमाम तकनीकी पहलुओं पर अधिकारियों को जानकारी जुटाने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर को बाईपास मिले यह उनकी प्राथमिकता है। खाली पड़े पदों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में लोक निर्माण विभाग मंत्री ने कहा कि विभाग में जहां भी अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारियों के पद खाली हैं उन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिला में खाली पड़े अधीक्षण अभियंता के पद को लेकर मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस पद पर स्थाई नियुक्ति कर दी जाएगी। वही मंत्री बनने के बाद पहली बार सिरमौर पहुंचे विक्रमादित्य का नाहन सर्किट हाउस में जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर सिंह, प्रदेश कांग्रेस सचिव रूपेंद्र ठाकुर, विधायक विनय कुमार, पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरणेश जंग, मंडल महामंत्री नरेंद्र तोमर सहित मंडल अध्यक्ष व अन्य कांग्रेसी नेता मुख्य रूप से भी उपस्थित रहे।विक्रमादित्य ने कहा कि जिला सिरमौर में सीआरएस और पीएमजीएसवाई के तहत करीब 22 कार्य जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिला की सड़कें तथा अन्य निर्माण कार्य निर्बाध और जल्द से जल्द पूर्ण हो इसको लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की गई है। उन्होंने कहा कि सड़कों आदि के उचित रखरखाव और निर्माण आदि को लेकर बजट को बनवाया जाएगा यही नहीं हमारे यह भी प्रयास रहेंगे कि केंद्र से अधिक से अधिक बजट लाकर भाग्य रेखाओं को संवारा जाए।

विक्रमादित्य ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह भी आदेश दिए हैं कि वह प्रदेश के हर क्षेत्र में जाकर वहां की जो स्थिति और परिस्थिति है उनके आधार पर योजनाएं बनाएं ताकि आगामी बजट में ओम क्षेत्रों के विकास कार्यों को अंजाम दिया जा सके। बता दें कि विक्रमादित्य सिरमौर के एक दिवसीय दौरे पर नाहन पहुंचे थे।

वहीं लोगों के द्वारा किए गए जोरदार स्वागत को लेकर उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिरमौर उनका घर है। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री रहे उनके स्वर्गीय पिता वीरभद्र सिंह ने इस क्षेत्र के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि मेरा भी हमेशा यही प्रयास रहेगा कि इस जिला का हर तरह से विकास सुनिश्चित हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]