लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर जिला परिषद के 17 वार्डों की अंतिम अधिसूचना जारी

Shailesh Saini | 2 जून 2025 at 7:53 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

परिसीमन पर आपत्तियों की सुनवाई के बाद उपायुक्त ने जारी की वार्डों की अंतिम सूची

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सिरमौर जिला परिषद के चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। उपायुक्त सिरमौर ने जिले के कुल 17 जिला परिषद वार्डों के अंतिम स्वरूप की अधिसूचना जारी कर दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गौरतलब है कि इन 17 जिला परिषद वार्डों के परिसीमन को लेकर प्रशासन ने आपत्तियां और दावे आमंत्रित किए थे। इस प्रक्रिया के दौरान विकास खंड पांवटा साहिब से पांच, कमरऊ स्थित तिलोरधार से चार, संगड़ाह से चार, नाहन से एक और राजगढ़ से एक, कुल मिलाकर 15 आपत्तियां प्राप्त हुई थीं।

इन सभी आपत्तियों की सुनवाई के बाद उपायुक्त ने वार्डों की अंतिम सूची को सार्वजनिक कर दिया है।नई अधिसूचना के अनुसार, जिला सिरमौर के विभिन्न विकास खंडों की कई ग्राम पंचायतों को इन 17 जिला परिषद वार्डों में शामिल किया गया है।

विभिन्न वार्डों में शामिल पंचायतें इस प्रकार हैं:

* वार्ड नंबर एक नौहरा:

देवना, नौहराधार, चाढ़ना, घंडूरी, देवामानल, भराड़ी, पुन्नरधार, दिऊड़ी खड़ाहं, गेहल, टिक्करी डसाकंना, वियोंगे, टटवा, बड़ोल, शिलावड़ा, भवाई, भाटन भुजोंड, गवाही, सैर-तंदूला, चोकर, शामरा, लानाचेता व भुटली मानल।

* वार्ड नंबर दो संगड़ाह:

संगड़ाह, रेडली, लुधियाना, भौड़ कड़ियाना, अंधेरी, सताहन, सांगना, भलौना, रणफुआ जबड़ोग, गनोग, दानाघाटों, रजाना, माईना घडेल, बाऊनल काकोग, खालाक्यार, जामूकोटी, कोटीधिमान, छोऊ भोगर, खूड़ द्राबिल, भाटगढ़, जरग, लाना पालर व सैंज।

* वार्ड नंबर तीन कांडो भट्नौल:

जंवा जुनेली, डाहर, पनोग, लौजा मानल, हलाहं, नाया पंजोड़, झकांडो, धारवा, नैनीधार, रास्त, शखोली, अजरोली, कोटीबौंच, लाणी बोराड़, द्राबिल, शिरीक्यारी, कांडो भटनौल, नावणा भटवाड़, बांदली व वेला।

* वार्ड नंबर चार ग्वाली:

बालीकोटी, ग्वाली, शिलाई, नाया, अश्याड़ी, पाबे मानल, कुंहट, कोटी उतरोऊ, बांबल, मिल्लाह, बिरला दिगवा, क्यारी गुंडाह, बकरास, मानल, कोटापाब व सतौन।

* वार्ड नंबर पांच सतौन:

कांडो च्योग, माशु, शरली मानपुर, गुद्दी मानपुर, जामना, शावगा, टोंडा जाखल, टिटियाणा, शिल्ला, बोकाला पाब, दुगाना, बल्द्ववा, बोहल खुइनल, शमाहं, पमता, कमरऊ, कांटीमश्वा, बड़वास, शखोली, कोड़गा, चांदनी, कठवाड़, भजौन व पोका।

* वार्ड नंबर छह गोरखूवाला:

शिवा, भरली आगरो, बनोर, टौंऊ डांडाआंज, नघेता, भैला, कलाथा बड़ाना, खोदरी, गोजर अड़यान, राजपुर, अंबोया, डांडा, कंडेला अदवाड़, गोरखूवाला व डोबरी सालवाला।उपायुक्त द्वारा जारी इस अंतिम अधिसूचना के बाद अब जिला परिषद के चुनाव को लेकर तस्वीर और स्पष्ट हो गई है। प्रशासन अब चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारियों में जुट गया है।

ये पंचायतें शामिल….

वार्ड नंबर तीन कांडो भटनौल में जंरवा जुनेली, डाहर, पनोग, लौजा मानल, हलाहं, नाया पंजोड़, झकांडो, धारवा, नैनीधार, रास्त, शखोली, अजरोली, कोटीबौंच, लाणी बोराड़, द्राबिल, शिरीक्यारी, कांडो भटनौल, नावणा भटवाड़, बांदली व वेला शामिल है। जिला परिषद के वार्ड नंबर चार ग्वाली में बालीकोटी, ग्वाली,

शिलाई, नाया, अश्याड़ी, पाबे मानल, कुंहट, कोटी उतरोऊ, बांबल, मिल्लाह, बिरला दिगवा, क्यारी गुंडाह, बकरास, मानल, कोटापाब,

सतौन जिला परिषद वार्ड पांच में कांडो च्योग, माशु, शरली मानपुर, गुद्दी मानपुर, जामना, शावगा, टोंडा जाखल, टिटियाणा, शिल्ला, बोकाला पाब, दुगाना, बल्द्ववा, बोहल खुइनल, शमाहं पमता, कमरऊ, कांटीमश्वा, बड़वास, शखोली, कोड़गा, चांदनी, कठवाड़, भजौन, सतौन व पौका पंचायत को शामिल किया गया है।

गोरखूवाला वार्ड छह में शिवा, भरली आगरो, बनोर, टौंऊ डांडाआंज, नघेता, भैला, कलाथा बड़ाना, खोदरी, गोजर अड्यान, राजपुर, अंबोया, डांडा, कंडेला अदवाड़, गोरखूवाला व डोबरी सालवाला शामिल है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]