हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़–
जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल का एक छोटा सा गाँव टाली भुज्जल आज गर्व महसूस कर रहा है। इसी गाँव के होनहार वैज्ञानिक डॉ. रितेश वर्मा को प्रतिष्ठित एल्सेवियर और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी वर्ष 2025 की वैश्विक रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष दो फीसदी वैज्ञानिकों की सूची में शामिल किया गया है।
यह उपलब्धि डॉ. वर्मा ने लगातार दूसरे साल हासिल की है, जिससे उनके गृह क्षेत्र और पूरे हिमाचल का मान बढ़ा है।वर्तमान में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी, देहरादून में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत डॉ. रितेश वर्मा को यह सम्मान उनके उत्कृष्ट शोध कार्यों और उच्च स्तरीय प्रकाशनों के लिए मिला है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उनका लगातार दूसरा चयन यह साबित करता है कि कड़ी मेहनत और लगन से काम किया जाए तो सफलता जरूर मिलती है।इस सम्मान की खबर मिलने के बाद डॉ. वर्मा के माता-पिता शकुंतला वर्मा और निकाराम वर्मा सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
राजगढ़ और आसपास के बुद्धिजीवियों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डॉ. वर्मा ने सिरमौर और हिमाचल का नाम विश्व मंच पर रोशन किया है।इस अवसर पर प्रधानाचार्य भूप सिंह वर्मा, दुर्गा सिंह वर्मा, रविन्द्र शर्मा, निहाल रापटा, सुखराम शर्मा, संदीप शर्मा और ओम प्रकाश चौहान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने डॉ. वर्मा को शुभकामनाएँ दीं।
उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि युवाओं को वैज्ञानिक अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





