शशिकांत शर्मा को बनाया गया ज़िला इकाई का अध्यक्ष
HNN/ नाहन
जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में राज्य स्वास्थ्य समिति एनएचएम कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश की जिला इकाई सिरमौर की बैठक आज संपन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नरवीर शर्मा, जिला चुनाव समन्वयक अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ( हि.प्र ) ने की। इस बैठक में जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
इस बैठक की नई कार्यकारिणी में शशिकांत को ज़िला सिरमौर इकाई का अध्यक्ष, बनिता नेगी को संघ का महासचिव, डॉ हिमांशु को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरुण कुमार शर्मा को उपाध्यक्ष, विशाल पंवार को उपाध्यक्ष, रोहित को संयुक्त सचिव, सुरेश को कोषाध्यक्ष और डॉ सुनील कुमार को प्रेस सचिव बनाया गया है। इसके अलावा डॉ विधि को मुख्य सलाहकार और डॉ अंजू पुंडीर को जिला समन्वयक मनोनीत किया गया है।
इस बैठक में निर्णय लिया गया कि एनएचएम परिवार विधायक के द्वार कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जिला कार्यकारिणी सभी जिला सिरमौर के विधायकों एवं मंत्री से मिलकर अपनी मांग रखेंगे। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित राज्य स्वास्थ्य समिति अनुबंध कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने बताया गया कि एनएचएम में कर्मचारी लगभग 23 वर्षो से लगतार स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर जैसे सेवाएं दे रहे है।
प्रदेश महासचिव सुनील कुमार शर्मा ने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द ही इन कर्मचारियों के लिए स्थाई नीति बनाई जाए। जिला अध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने कहा कि वह कर्मचारी के हित की मांग को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखेंगे और राज्य कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे।