सिरमौर जिले में जन्माष्टमी का पर्व भक्तिमय वातावरण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नाहन स्थित राधा कृष्ण मंदिर एमईएस सहित अनेक मंदिरों में यशोदा नंदन के पालने सजाकर श्रद्धालुओं ने झूला झुलाया और भजन-कीर्तन से वातावरण गुंजायमान हुआ।
नाहन
राधा कृष्ण मंदिर में मेला और झांकियां
नाहन के एमईएस राधा कृष्ण मंदिर में इस बार भी झांकियां निकाली गईं और बस स्टैंड के पीछे विशाल मेले का आयोजन हुआ। भक्तों की भारी भीड़ ने झांकियों के माध्यम से कृष्ण जन्म और बाल लीलाओं का आनंद लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रमुख मंदिरों में पालने सजाए गए
सनातन धर्म मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री जगन्नाथ मंदिर, पोंटा साहिब, श्री रेणुका जी और सराहां स्थित मंदिरों में भी यशोदा लाल के पालने सजाए गए। श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से झूला झुलाकर आस्था प्रकट की।
सैनवाला भद्रकाली मंदिर का विशेष दृश्य
सैनवाला स्थित मां भद्रकाली मंदिर में इस बार चंदन से बने पालने में यशोदा नंदन को आकर्षक परिधानों से सजाया गया। यहां सीमा, शिवानी, भवानी, दिशा और ईशा सहित अनेक महिलाओं ने भजन-कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
ब्रह्मकुमारी केंद्र और विद्वान पंडित का संदेश
ब्रह्मकुमारी केंद्र नाहन में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बहनों ने कृष्ण लीलाओं का मंचन किया। पंडित नितीश भारद्वाज ने कहा कि श्रीकृष्ण का जीवन हमें धर्म पर डटे रहने, कर्म की महत्ता और प्रेम की शक्ति का संदेश देता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group