नाहन
गौशाला के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त, मृतक और घायल दोनों अंबाला के रहने वाले
एनएच-07 पर हुआ भीषण हादसा
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के समीप काला अंब रोड पर एनएच-07 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
हरियाणा नंबर की बाइक हुई हादसे का शिकार
जानकारी के अनुसार यह हादसा गौशाला के समीप हुआ, जहां हरियाणा नंबर (HR 01AY-2195) की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
अस्पताल पहुंचते ही एक युवक की मौत घोषित
हादसे में घायल हुए युवकों को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक संजय कुमार (20 वर्ष), निवासी 1868/1 माजरी, अंबाला सिटी (हरियाणा) को मृत घोषित कर दिया।
दूसरा युवक सुमित कुमार गंभीर घायल
हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की पहचान सुमित कुमार, निवासी 936/6 नोवेल्टी रोड, अंबाला सिटी के रूप में हुई है। पुलिस ने सुमित कुमार के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पुलिस ने मामला किया दर्ज, जांच जारी
एएसपी योगेश रोल्टा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस चौकी कच्चा टैंक से प्राप्त सूचना के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 281 व 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नाहन के शवगृह में रखा गया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group