लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सिरमौर की रितु भारतीय कबड्डी टीम की बनी कप्तान

PARUL | 27 सितंबर 2023 at 7:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर

HNN/सिरमौर

जिला सिरमौर के शिलाई क्षेत्र के शरोग गांव की रितु नेगी भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान चुनी गई है। जिससे समूचे में खुशी की लहर है। सिरमौर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप राणा व सिरमौर के खेल प्रेमियों की तरफ से भारतीय कबड्डी टीम की कप्तान चुने जाने पर बधाइयां दी है। हिमाचल को गौरव की बात है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

19वें एशियन गेम के लिए रितु नेगी पंजाब के पटियाला से दिल्ली के लिए निकल गई है। दिल्ली एयरपोर्ट से पूरी भारतीय महिला टीम चाइना के लिए सवर्ण पदक जीतने के लक्ष्य लेकर उड़ान भरेगी। रितु नेगी एक बहतरीन कबड्डी राइट कॉर्नर डिफेंडर है तथा पहले भी जूनियर इंडिया टीम के लिए कप्तानी करके 2011 में मलेशिया से सवर्ण पदक हासिल कर चुकी है।

इसके पश्चात 2018 में 18वीं एशियन गेम्स में भारत के लिए इंडोनेशिया से रजत पदक प्राप्त किया है तथा 2019 में साउथ एशियन गेम्स में नेपाल से स्वर्ण पदक जीता था। रितु नेगी 2013 से लगातार भारतीय रेवले की टीम से खेलती आ रही है। इससे पूर्व वह हिमाचल के लिए कई पदक जीत चुकी है तथा राज्य स्पोर्ट्स हॉस्टल बिलासपुर से कबड्डी के गुर रत्न लाल ठाकुर के सानिध्य में सीखती रही।

रतन ठाकुर का इस खिलाड़ी को तराशने में बहत बड़ा योगदान है। रितु नेगी ने अपने कुल देवता महासू महाराज, अपने माता पिता व गुरुजनों द्वारा उसके भविष्य तराशने के लिए आभार व्यक्त किया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]