HNN / पांवटा
जिला सिरमौर की पांवटा पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पांवटा पुलिस ने एक बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है, जो काफी समय से लोगों की मोटरसाइकिले बड़ी शातिराना तरीके से चोरी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 20 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। जिनमें से 7 मोटरसाइकिल चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित है, जबकि 13 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट पाए गए हैं।
जानकारी के अनुसार ये बाइक चोर गैंग पिछले 2 महीने से सक्रिय था। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा पिछले 3 दिन से शहर व आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चैकिंग अभियान चलाया गया। इतना ही नही हाल ही में भी पांवटा थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत मिली थी। इस दौरान तीन पुलिस टीमों ने कार्यवाही करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी प्रिंस पुत्र विक्की पर पहले भी बाइक चोरी के तीन मामले दर्ज है। उधर, पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को 2 सितम्बर तक पुलिस रिमांड में लिया गया है, इस दौरान इनसे पूछताछ की जाएगी।