किशनपुरा में डाक्टर गुरदेव ने किया अस्पताल का शुभारंभ
HNN / बद्दी
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत किशनपुरा में सिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ डा. गुरदेव ने किया। डा. गुरदेव पंजाब के नूरपुर बेदी में अपने निजी अस्पताल में लोगों को सेवाएं दे रहे हैं। सिटी अस्पताल के संचालक बीएएमएस डाक्टर गुरलाल सिंह ने बताया कि वह भंडार अस्पताल अमृतसर व गुरदेव अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किशनपुरा में उनका अस्पताल खोलने का उदेश्य कामगारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध करवाना है। डा. गुरलाल ने बताया कि सिटी अस्पताल 7 दिन 24 घंटे स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खुला रहेगा। अस्पताल में पीजीआई से सेवानिवृत चिकित्सक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देंगे।
अस्पताल में आप्रेशन, खून टेस्ट और दवाईयों सहित अन्य सब तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। इस मौके पर प्रधान सुरजन सैणी, बलजीत सिंह नेगी, अजय शर्मा, चंदन, प्रदीप, राम लाल, सोनू चंदेल, मान सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group