हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन (सिरमौर):
हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे सामाजिक अन्याय और अमानवीय हमलों के खिलाफ विरोध जताते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (सीपीआई (एम)) जिला सिरमौर कमेटी ने आज उपायुक्त (डीसी) सिरमौर के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद, कमेटी ने रोहड़ू और सैंज की हालिया घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्यमंत्री को डीसी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सीपीआई (एम) जिला सचिव राजेंदर ठाकुर की अगुवाई में कमेटी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश को आजादी मिले 78 वर्ष हो चुके हैं, फिर भी प्रदेश में दलितों के साथ क्रूरता और सामाजिक असमानता जारी है।
उन्होंने रोहड़ू के लिंबरा गांव में 12 वर्षीय दलित बच्चे को मौत की सजा दिए जाने और कुल्लू के सैंज में दलित महिला के साथ हुए अमानवीय कृत्य का हवाला दिया। राजेंदर ठाकुर ने जोर देकर कहा कि देश का संविधान सभी को समानता का अधिकार देता है, लेकिन सरकारें इस सिद्धांत को जमीनी स्तर पर लागू करने में नाकाम रही हैं।
ज्ञापन के माध्यम से सीपीआई(एम) ने मीडिया को अपनी मांगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनकी प्रमुख मांगें हैं कि प्रदेश में सामाजिक अन्याय की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु ठोस और वैकल्पिक कदम उठाए जाएं।
साथ ही, रोहड़ू और सैंज की घटनाओं की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच हो, ताकि पीड़ित परिवारों को शीघ्र न्याय मिल सके। उन्होंने पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की।
भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए प्रदेश स्तर पर विशेष निगरानी तंत्र स्थापित करने तथा प्रदेश में अन्धविश्वास के खिलाफ वैज्ञानिक अभियान चलाने की मांग भी की गई है।
इस प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला सचिवालय सदस्य आशीष कुमार, संतोष कपूर, तथा अन्य पदाधिकारी जीवन सिंह, बलदेव सिंह, आशा, राजेंदर बॉबी, मुकेश रमोल, राम सिंह वालिया, हीर सिंह, गौरव आदि मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





