लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सांसद सुरेश कश्यप ने किया दशमेश कबड्डी कप का शुभारंभ

Ankita | 14 मई 2023 at 12:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

प्रतियोगिता के पहले दिन नालागढ़ ने कालाअंब को हराया

HNN/ नाहन

दशमेश सेवा सोसायटी व दशमेश रोटी बैंक के सौजन्य से नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में दशमेश कबड्डी कप का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने किया। इस मौके पर हरप्रीत सिंह एमडी एबीसीडी इंडिया बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने बताया कि दशमेश सेवा सोसायटी व दशमेश रोटी बैंक द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के मकसद से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शनिवार को जहां दंगल प्रतियोगिता का समापन हुआ।

तो वहीं अब दशमेश कबड्डी कप का आयोजन किया गया है प्रतियोगिता का मुख्य मकसद आज के युवा को खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना है उन्होंने कहा कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा प्रत्येक वर्ष पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के मकसद से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिसमें दंगल, रस्साकशी, कबड्डी समेत अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 31000 व ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को 15000 व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएग। उधर, बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा सराहनीय प्रयास युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों से जोड़ने का किया जा रहा है। पारंपरिक पुरानी खेलों को प्रमोट करने युवाओं को उस से जोड़ने का यह शानदार प्रयास है।

उन्होंने कहा कि जहां कबड्डी, रस्साकशी, दंगल को आज युवा भूलते जा रहे हैं तो ऐसे में सोसाइटी द्वारा यहां हजारों रुपए की नकद नामों के साथ अन्य पुरस्कार देते हुए युवाओं को इन खेलों से जोड़ने का कार्य सराहनीय है। उधर, एमडी एबीसीडी हरप्रीत सिंह ने कहा कि दशमेश सेवा सोसायटी दशमेश रोटी बैंक बीते कई वर्षों से लगातार जहां समाज सेवा में कार्य करते हुए अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

तो वहीं आप खेलों के क्षेत्र में भी पिछले 5 सालों से लगातार बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि यहां आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिमाचल ही नहीं बल्कि हरियाणा पंजाब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से भी भारी संख्या में खिलाड़ी भाग लेने पहुंच रहे हैं जिससे यह साबित होता है कि प्रतियोगिता बेहद उच्च स्तरीय दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा किए जाने का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि आज हमें ऐसी संस्थाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर युवाओं को नशे की गिरफ्त से दूर रखने और ऐसे खेलों का आयोजन करते हुए उन्हें आगे लेकर आने का कार्य करने की आवश्यकता है इस मौके पर प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे नवनीत गुप्ता, देवेंद्र सिंह गुरु कृपा, मनीष जैन, 79 सेक्टर चंडीगढ़ गुरुद्वारा के प्रधान नरेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, रणधीर सिंह, राजेंद्र सिंह, मनिंदर सिंह, अरविंदर सिंह, गुनीत, सतिंदर कौर, सुरेंद्र सिंह, दलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]