HNN/पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की धार टिकरी पंचायत में सांसद सुरेश कश्यप तथा विधायक रीना कश्यप ने 4.50 लाख रुपए की विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। वहीं अन्य विकास योजनाओं के लिए 9 लाख देने की घोषणा भी की।
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने पंचायत प्रधान धार टिकरी अरुणा ठाकुर की मांग पर मुख्य सड़क से खनाघण सड़क की मरम्मत के लिए 2 लाख रुपए तथा विधायक रीना कश्यप ने मसरीना खाले से डाडेवाली सड़क के लिए 2 लाख रुपए, सामुदायिक भवन कलोडिया के लिए 3 लाख रुपए, सामुदायिक भवन गांव धांवली के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।
इस दौरान सांसद सुरेश कश्यप तथा विधायक रीना कश्यप ने 3 लाख रुपए से जलाल नदी पर चड़ेना में निर्मित होने वाले फुट ब्रिज का शिलान्यास भी किया। साथ ही संपर्क मार्ग भंडेजी से लोहारयो के लिए बनी 1 किलोमीटर सड़क का लोकार्पण भी किया। सांसद सुरेश कश्यप तथा विधायक रीना कश्यप ने धार भंडेजी में जनसभा को संबोधित किया।
सांसद सुरेश कश्यप ने भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए घर कर जाकर केंद्र सरकार के 10 वर्षों की उपलब्धियां को लोगों को जानकारी देने के लिए कहा। जबकि वहीं विधायक रीना कश्यप ने पूर्व भाजपा सरकार के 5 वर्षों की योजनाओं तथा केंद्र सरकार की 10 वर्ष की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनसभा में जनता के समक्ष रखा।
विधायक ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार पक्षपात रवैया अपना रही है। विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय जो गारंटियां लोगों को दी थी, वह सब कोरी घोषणा साबित हो रहे हैं। ना तो महिलाओं को अब तक 1500 रूपए मिले हैं, ना ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल रहा है। ना ही किसानों से गाय का दूध 80 रूपए तथा भैंस का दूध 100 रूपए लीटर खरीदा जा रहा है। ना ही किसानों से गोबर की खरीद की जा रही है।
विधायक रीना कश्यप ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में शिमला संसदीय क्षेत्र की जनता को कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियों का जवाब देना होगा। इस दौरान ग्राम पंचायत धार टिकरी की प्रधान अरुणा ठाकुर और भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गोसाई सहित ग्राम पंचायत के सैकड़ो लोग भी उपस्थित रहे।