HNN/ ऊना वीरेंद्र बन्याल
इफको द्वारा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश के अल्फा होटल गगरेट में सहकारी कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गगरेट व अम्ब ब्लॉक के 50 से अधिक विक्रेता व सहकारी सचिव मौजूद रहे। प्रबन्धक मुख्य क्षेत्र इफको ऊना भुवनेश पठानिया ने इफको के सभी उत्पादों व नेनो तरल यूरिया के उपयोग की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी।
उन्होंने बताया कि आधा लीटर नेनो तरल यूरिया एक बैग दानेदार यूरिया का काम कर सकती है जो 1 एकड़ यानी 10 कनाल खेत के लिए पर्याप्त है। किसान 2 से 4 मिलीलीटर नेनो यूरिया 1 लीटर पानी मे उपयोग कर सकते हैं व दानेदार यूरिया की मात्रा आधा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किसानो के लिए इफको नेनो डीएपी भी सहकारी समितियों में उपलब्ध होगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इससे खादों की कमी से भी निजात मिलेगी व किसानों का खर्च भी कम होगा। सहायक पंजीयक ऊना रत्न बेदी ने अधिक से अधिक इफको के उत्पादों का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। मौके पर 15 सहकारी सभाओं को नैनो यूरिया सागरिका व पानी में घुलनशील उर्वरकों का किसानों के उपयोग के लिए स्प्रे पंप भी निशुल्क वितरित किये गए। शीघ्र ही जिला की सभी समितियों को इफ़को द्वारा स्प्रे पनप की व्यवस्था करवा दी जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group