लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सस्ते होंगे सभी तरह के स्मार्टफोन, केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट से पहले की घोषणा

Ankita | Jan 31, 2024 at 12:40 pm

केंद्र सरकार ने लोगों को अंतरिम बजट से ठीक पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। बता दें अब सभी तरह के स्मार्टफोन सस्ते हो जाएंगे। सरकार की ओर से कहा गया है कि सिम सॉकेट, मेटल पार्ट्स, सेलुलर मॉड्यूल और अन्य मैकेनिकल आईटम पर आयात शुल्क अब 5 फीसदी कम लगेगा।

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन के प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स-पार्ट्स पर आयात शुल्क में कटौती कर दी है। बता दें मोबाइल पार्ट्स पर अब आयात शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है।

सरकार के इस फैसले से भारत में अपने फोन का प्रोडक्शन कर रहीं कंपनियां काफी खुश होंगी, क्योंकि कच्चे माल के आयात में उन्हें अब कम टैक्स देना होगा। इसका असर मोबाइल फोन की कीमतों पर भी देखने को मिलेगा।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841