लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सर्वोत्तम अकादमिक एवं खोजकर्ता पुरस्कार से नवाजे गए डॉ बलदेव सिंह बोपाराय

Shailesh Saini | 11 मई 2023 at 7:16 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बडू साहिब अकाल अकादमी के कॉलेज ऑफ़ एग्रीकल्चर में रह चुके हैं डिन

HNN News नाहन

बडू साहिब इंटरनेट यूनिवर्सिटी के डॉ बलदेव सिंह बोपाराए को अकादमिक एवं खोजकर्ता की श्रेणी में उत्कृष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
डॉ खेम सिंह अकाल कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर मैं पूर्व डीन भी रह चुके हैं।
मौजूदा समय वह डायरेक्टर एक्सटेंशन एम फार्मर के पद पर भी कार्यरत हैं।
बता दें कि डॉक्टर बोपाराए करीब पिछले 35 सालों से पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में सेवाए देने के बाद निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए थे।
डॉ बलदेव सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान दर्जनों छात्रों को पीएचडी और एग्रीकल्चर में एमएससी की शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
बड़ी बात तो यह भी है कि डॉ बलदेव सिंह ने अपने कार्यकाल में 112 रिसर्च डॉक्यूमेंट बनाए हैं।
खेती के विभिन्न पहलुओं पर उनके द्वारा की गई खोज आज कृषि जगत में मील का पत्थर साबित हो रही है।
यही नहीं देश तथा विदेश के वैज्ञानिकों के साथ उन्होंने एग्रीकल्चर पर कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चाएं भी की है। यही वजह है कि उनके अभूतपूर्व कार्यों को लेकर आईसीएआर की ओर से उत्कृष्ट खोजकर्ता का अवार्ड भी मिला है।
डॉक्टर बोपाराए को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय उच्च श्रेणी खोजकर्ता से भी नवाजा गया है।
कृषि जगत में उनकी अभूतपूर्व सेवाओं रिसर्च डॉक्यूमेंट के चलते उन्हें अकादमिक और खोजकर्ता अवार्ड 2023 से नवाजा गया है।
डॉक्टर बोपाराए अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए जुड़े हुए हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]