लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां व आस-पास के क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से नहीं हो रही पेयजल सप्लाई, बूंद-बूंद को तरस रहे लोग

Published ByPARUL Date Mar 22, 2024

HNN/पच्छाद

पच्छाद के मुख्यालय सराहां व आस पास के क्षेत्र में पिछले आठ दिनों से पेयजल सप्लाई ना आने से क्षेत्र के हज़ारों लोगों को पानी की बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार सराहां की पेयजल आपूर्ति करने वाली बड़ू साहिब उठाऊ पेयजल योजना पिछले लगभग आठ दिनों से बंद पड़ी हुई है।

जिस कारण सराहां व आस पास के क्षेत्र में पेयजल सप्लाई आठ दिनों से बंद है। इस संदर्भ में जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता मनमोहन कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल विभाग की तरफ से सब दुरुस्त है। परंतु जल शक्ति विभाग की सेकंड स्टेज जो की पच्छाद के ही मनगढ़ क्षेत्र में है। वहाँ पर विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर के ख़राब हो जाने से समस्या आई है।

उन्होंने बताया कि पिछले शनिवार 16मार्च को ट्रांसफार्मर ख़राब हुआ है और आज तक भी ठीक नहीं हो सका है। जिस कारण विभाग जल आपूर्ति करने में विवश है। ग़ौरतलब हो कि सराहां व आस पास के क्षेत्र के हज़ारों लोग इस योजना का लाभ उठाते हैं और ये बड़ू साहिब योजना ही सराहां की प्यास बुझाने का एक मात्र सहारा है।

इसके बावजूद भी आज आठ दिनों में भी विद्युत विभाग ट्रांसफ़ॉर्मर ठीक नहीं कर सका है। जिसके कारण क्षेत्र के हज़ारों लोग पानी की बूँद बूँद के लिए तरस रहे हैं और अपने पीने के लिए दर्जनों मीटर दूर हैंड पंप से पानी भरकर काम चलाने को मजबूर हैं।

स्थानीय निवासी शिवम, राकेश, नरेश, विक्रम, पुष्पा देवी आदि लोगों का कहना है कि पिछले आठ दिनों से पानी नहीं आया है। अब तक जो पानी स्टोर था वो ख़त्म हो चुका है। कई लोग तो रोज़ाना मजबूरन टैंकर मँगवा रहे हैं व कुछ हैंडपंप से पानी ले रहे हैं, लेकिन अन्य ज़रूरतें पूरी नहीं हो रही है। लोगों ने विभाग से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और पानी की आपूर्ति बहाल की जाये।

दूसरी ओर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रजिंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पिछले शनिवार को ट्रांसफार्मर में ख़राबी आ गई थी। जिस कारण जल विभाग की सेकंड स्टेज की बिजली चली गई थी। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले विभाग द्वारा ट्रांसफ़ॉर्मर ठीक किया था परंतु वह कुछ देर ही चल पाया और फिर ख़राब हो गया, जिस कारण समस्या आई है।

उन्होंने बताया कि स्टेज सड़क से दूर है और इस तरह की ख़राबी साईट पर ही ठीक करनी पड़ती है जिस कारण अधिक समय लगा है। उन्होंने बताया कि आज ट्रांसफ़ॉर्मर ठीक हो गया है और जल केंद्र की बिजली बहाल कर दी गई है ।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841