लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन, आयुष व कविता को चुना सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Dec 27, 2021

HNN / सराहाँ

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय( छात्र ) में चल रहे आवासीय एनएसएस शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि अजय धर्माइक शाखा प्रबंधक हि प्र राज्य कृषि एवं ग्रामीण बैंक सराहां ने शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी राजवंत सिह ने बताया कि इस सात दिवसीय आवासीय एनएसएस शिवर का शुभारंभ 20 दिसम्बर को किया गया था, जिसका रविवार को समापन समारोह किया गया।

इस शिविर कार्यक्रम में 45 स्वयं सेवियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्वयं सेवियों ने साफ-सफाई, आपदा प्रबंधन व बैंकिंग सेक्टर के बारे में जानकारी हासिल की। कार्यक्रम में स्कूल प्रांगण, बाजार स्तिथ राम मंदिर की साफ सफाई की। वहीं कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि अजय धर्माइक ने बच्चों को बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी व बच्चों को जीवन में लक्ष्य को लेकर मेहनत करने व अनुशासन के बारे में बताया।

धर्माइक ने अपनी एच्छिक निधी से कार्यक्रम के लिए 2100 रू दिए। इस शिविर कार्यक्रम में आयुष व कविता को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवी चुना गया। इस अवसर पर प्रोमिला, महेश शर्मा, संजीव कुमार, ऋतु व गौरव भारद्वाज मौजूद रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841