लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सराहां में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए जल्द सीएम से मिलेंगे क्लब के सदस्य

PRIYANKA THAKUR | Dec 30, 2022 at 10:16 am

HNN / पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए बजट स्वीकृत करवाने के लिए क्लब के सदस्य जल्द मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करेंगे। यह निर्णय वीरवार को सराहां में प्रेस क्लब पच्छाद की त्रैमासिक बैठक में लिया गया। इस त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने की।

बैठक में क्लब के कई मुद्दों पर चर्चा हुई। जिसमें सभी सदस्यों तथा पदाधिकारियों ने अपने विचार रखें। सभी सदस्यों ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के पदाधिकारी, सदस्य या उपमंडल के किसी भी विभाग के अधिकारी को यदि पत्रकार वार्ता करने हेतु उसकी जानकारी 1 दिन पहले क्लब के अध्यक्ष व महासचिव को देनी होगी।

तत्काल किसी भी जानकारी के लिए प्रेस क्लब के अध्यक्ष को कम से कम 3 घंटे पहले सूचना देना अनिवार्य की गई। इसके साथ ही प्रेस क्लब के सदस्यों ने कई समस्याओं तथा मांगों पर भी विचार विमर्श किया। प्रेस क्लब के सदस्यों ने बताया कि पच्छाद प्रेस क्लब के लिए भूमि का कार्य अंतिम स्तर पर है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। नव वर्ष में प्रेस क्लब भवन निर्माण के लिए बजट उपलब्ध करवाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा।

जिसके लिए स्थानीय विधायक, सांसद तथा प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री से बजट उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया जाएगा। प्रेस क्लब की त्रैमासिक बैठक में उपाध्यक्ष आरडी पराशर, महासचिव सुरेश कुमार, कोषाध्यक्ष भेखानंद वर्धन और सदस्य अशोक चौहान मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त बैठक में वर्चुअल माध्यम से अंकुश, ऋषिपाल और विकास वर्मा जुड़े।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841