HNN / सराहाँ
सराहां में एचपीसीए द्वारा संचालित क्रिकेट अकादमी व एचपीसीए द्वारा ही संचालित क्रिकेट अकादमी पांवटा साहिब के बीच दो अलग-अलग मुकाबले करवाये गए, जिसमे सराहां क्रिकेट अकादमी ने दोनों मैच जीत कर अपने नाम किये। पहला मुकाबला अन्डर-16 खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पांवटा साहिब ने बल्लेबाज़ी करने का फैसला लेकर सराहां अकादमी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 143 रनों के लक्ष्य रखा।
जिसमे उदीश नेगी ने 7, अंशुल ने 16, रुचिका 21 रनों का योगदान दिया। सराहां अकादमी की तरफ से बोलिंग करते हुए वासू देव ने 2, आस्था ने 2, कनिष्का ने 1 तथा अक्षित ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सराहां अकादमी की टीम ने 18 ओवर में 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। जिसमे देवांश ने 36, उज्ववल 21, वासू देव 29 रनों की शानदार पारी खेली। तो वहीं अन्डर-19 के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर एमसी सेंटर पांवटा साहिब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों में 104 रनों का लक्ष्य सराहां के सामने रखा।
जिसमे रुचिका ने 21, अंशुल ने 16 रनों का योगदान दिया। जबकि सराहां अकादमी की तरफ से बोलिंग करते हुए 14 साल की आस्था ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकटें हासिल किये। रनों के पीछा करने उतरी सराहां अकादमी की टीम ने 15 ओवर शेष रहते 10 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमे देवांश ने 26, आर्यन राठी ने 16 जबकि हार्दिक जिंदल ने तूफानी पारी खेलते हुए 12 बोलों में नाबाद 48 रन बनाकर मैच को एकतरफा करते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाई। आज के इस मुकाबले में सबसे अहम बात यह रही कि लड़कों के साथ लड़कियों ने भी बहुत ही बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया।