लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सरवीण चौधरी ने किया अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल

SAPNA THAKUR | 21 अगस्त 2022 at 11:09 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ धर्मशाला

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने तीन दिवसीय अंडर-19 गर्ल्स जोनल स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शाहपुर उपमंडल के परेई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहुंचकर किया। यहां पहुंचने पर स्कूल प्रशासन द्वारा उनका पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। उसके उपरांत सरवीण चौधरी ने खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए हरी झंडी दिखाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा कर इसकी शुरुआत करने की घोषणा की।

इस प्रतियोगिता में अंडर-19 जोनल स्तरीय पर 21 स्कूलों के 230 महिला खिलाड़ी बैडमिंटन, खो-खो, कबड्डी तथा वॉलीबाल खेलों में भाग लेंगे। सरवीण ने कहा राज्य सरकार की पहल से आज के समय में खेलकूद प्रतियोगिता में अग्रणी भूमिका निभाने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा उचित इनाम देने के साथ-साथ उनकी नौकरी की व्यवस्था भी की जाती है। जो खिलाड़ी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं उनके लिए पढ़ाई तथा नौकरी में अलग से आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सरवीण चौधरी ने सम्बोधन के दौरान छात्राओं से खेलकूद प्रतियोगिताओं में आगे आने का आग्रह किया। सरवीण ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत खेल मैदान बनाने के लिए 10 लाख की राशि व्यय की जा रही है। इससे पूर्व शाहपुर विस की गोरडा पंचायत में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने मकान गिरने के कारण मरने वाले बच्चे के घर जाकर उसके परिवार से मिल कर ढांढस बंधाया और फौरी राहत के तौर पर 25000 हजार की राशि दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]