सिरमौर के पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा 153 मामले रेवेन्यू विभाग पूरी तरह रहा मुस्तैद
HNN News नाहन
जिला सिरमौर में इंतकाल दिवस का पहला दिन कामयाबी भरा रहा। जिला के तहसीलों उप तहसीलों में पूरा दिन जहां रेवेन्यू विभाग के अधिकारियों में पूरी व्यवसतता बनी रही वही इंतकाल करवाने वालों की भी भीड़ लगी रही।
राजस्व विभाग की ओर से सोमवार को इंतकाल दिवस के पहले दिन तहसील कार्यालयों, उप तहसील कार्यालयों और पटवार सर्कलों में 712 से अधिक मामलों का निपटारा करने में बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। सुबह से ही लोग तहसील कार्यालयों के साथ-साथ पटवार सर्किलों में पहुंचना शुरू हो गए थे। दिनभर लोग कार्यालयों में जुटे रहे। इस दौरान अधिकारियों ने कई मामलों का निपटारा किया।
नाहन के त्रिलोकपुर पटवार सर्किल में तहसीलदार उपेंद्र चौहान ने 136 में से 85 मामले का निपटारा मौके पर किया। वहीं, जमटा पटवार सर्किलों में नायब तहसीलदार प्रवीण चौहान ने 68 इंतकाल किए। राजगढ़ में पटवार सर्किल राजगढ़ और मतियाना में 80 इंतकाल के मामले निपटा दिए गए। ददाहू में तहसील कार्यालय में तहसीलदार राजेंद्र ठाकुर ने पहले दिन 58 इंतकाल
किए।
इसके साथ साथ सोमवार को नौहराधार में 84, टटियाना में 25, रोनहाट में 8, कांडो भटनौल में 43, गोरखूवाला व पांवटा साहिब में 153, राजगढ़ और मटियाना में 80, सराहां में 35 और नारग में 17 और माजरा में 68 इंतकाल के मामले निपटाए गए। इसके अलावा संगडाह, रजाना और बांगी तहसील कार्यालयों और पटवार वृत्तों में भी कई मामले निपटाए गए।
जिला रेवेन्यू अधिकारी चेतन चौहान ने बताया कि जिले में इंतकाल के लिए 36 स्थान चिह्नित किए गए हैं। कई स्थानों पर मंगलवार को भी म्यूटेशन मटर निपटाए जाएंगे किए जाएंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





