लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

समर कैंप छात्रों के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण कदम है- डीएसपी

Shailesh Saini | 8 जुलाई 2024 at 10:51 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डीएवी स्कूल के सात दिवसीय समर कैंप के समापन पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित

HNN/ नाहन

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन प्रमुख शैक्षणिक संस्थान डीएवी विद्यालय नाहन के परिसर में समर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह समर कैंप एक जुलाई से सात जुलाई तक आयोजित किया गया। समर कैंप के समापन समारोह के मुख्यातिथि डीएसपी सिरमौर मुख्यालय नाहन रमाकांत ठाकुर थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित करके की गई। इसके बाद प्रिंसीपल जसविंदर वर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उन्हें पुष्प गुच्छ, मोंमेंटो, गुलबंद और रोजेट लगाकर सम्मानित किया गया।

तत्त्पश्चात सेवा समर्पण और देशभक्ति के जज्बे को दर्शाते डीएवी गान का प्रस्तुतीकरण विद्यालय के प्रतिभाशालियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा मुख्यातिथि के सम्मान में एक स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने स्वागत संबोधन दिया और बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी छात्रों ने इस समर कैंप में जो मेहनत और लग्न दिखाई है वह सराहनीय है।

छात्रों के प्रयास भविष्य में आपको एक सफल और सशक्त नागरिक बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इसके बाद परमानंद के निर्देशन में बच्चों ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया। इसके बाद जावेद के निर्देशन में बच्चों ने मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दी।

मिस्टर जावेद ने मार्शल आर्ट की आवश्यकता पर भी एक संबोधन दिया। इस अवसर पर डीएवी विद्यालय के बच्चों ने राधा कैसे न जले पर एक शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। म्यूजिक अध्यापक सुनील ने तुमको देखा तो यह ख्याल आया गजल प्रस्तुत की। इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने गोल्डन शेल्टर नामक एक अंग्रेजी लघु नाटिका प्रस्तुत की।

सानवी जिंटा ने एक देशभक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगों प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने अब मोबाइल से हंसता, मोबाइल से रोता इंसान नामक हिंदी लघु नाटिका प्रस्तुत की। डा. शबाना ने तेरा चेहरा शीर्षक की गजल प्रस्तुत की।

प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने सभी अभिभावकों को समर कैंप की एक स्नेह रूपी समर कैंप कार्ड भेंट किए। इसके पश्चात बच्चों ने देश शोभला हिमाचल मारा पर एक नाटी प्रस्तुत की, जिसमें मुख्यातिथि रमाकांत ठाकुर और प्रधानाचार्य जसविंदर वर्मा ने भी शामिल होकर नृत्य किया और नाटी का आनंद लिया।

डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स के क्लस्टर लेवल में एथलेटिक्स के विजेता बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा मेडल प्रदान किए गए। सभी प्रतिभागियों को समर कैंप के लिए मुख्यातिथि द्वारा पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]