HNN/नाहन
जिला सिरमौर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सतौन की 10वीं कक्षा की कशिश पुंडीर बैडमिंटन प्रतियोगिता में अपने शानदार प्रदर्शन से अंडर 19 नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है। कशिश पुंडीर के नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में चयनित होने से स्कूल और पूरे गिरिपार क्षेत्र में खुशी की लहर है।
ग्रामीणों क्षेत्रों में बैडमिंटन जैसे स्पोर्ट्स की मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध न होने के बावजूद भी कशिश पुंडीर का बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन रहा है। विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने धूमधाम से कशिश का स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में मिठाई बांटी गई। साथ ही कशिश को उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
तो वहीं कशिश पुंडीर ने कहा कि वो प्रदेश व क्षेत्र को गौरवान्वित करने के लिए दिन-रात मेहनत करेगी। साथ ही उसने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की भी उम्मीद जताई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





