HNN / शिमला
बीते 10 मार्च को रामपुर के खनेरी में सतलुज नदी में समाए दो छात्रों में से लापता चल रहे दूसरे छात्र का शव भी बरामद हो चुका है। बुधवार शाम एचएस कनेरी के समीप सतलुज तट पर उक्त छात्र का शव मिला। मृतक की पहचान अंशुल पुत्र स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार गांव बाल्टीधार के तौर पर हुई है।
एसडीपीओ रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि बुधवार शाम एचएस घनेरी के समीप सतलुज तट पर एक शव होने की सूचना पुलिस थाने में दी गई थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला। इसके बाद जब शव की शिनाख्त की गई तो वह अंशुल का पाया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
गौरतलब है कि 10 मार्च को दोपहर के समय मानव और अंशुल दोनों सतलुज नदी में नहाने गए थे और अचानक लापता हो गए। इसके बाद 22 मार्च को मानव का शव सतलुज तट पर बरामद हुआ था जबकि अंशुल का उस वक्त कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा था। मामले की पुष्टि एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने की है।