लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सतबीर अखाड़े की पहलवान खुशी, प्रेरणा व सलोनी का झाडख़ंड में जलवा

PRIYANKA THAKUR | 17 अप्रैल 2022 at 5:42 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रांची में राष्ट्रीय स्तर पर जीते कांस्य पदक

HNN / गुरप्रीत धुन्ना, बद्दी

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वार्ड नंबर-1 में रहने वाली तीन छात्राओं ने सब जूनियर राष्ट्रीय स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक झटके हैं। तीनों महिला पहलवानों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर हिमाचल का नाम रोशन किया है। झारखंड के रांची में राष्ट्रीय स्तरीय सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बद्दी की खुशी ठाकुर, प्रेरणा मेहता व सलोनी ठाकुर ने अपने अपने वर्ग में कांस्य पदक जीते है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

61 किलो वर्ग में खुशी ठाकुर

61 किलो वर्ग में खुशी ठाकुर ने सेमीफाइनल मे दिल्ली की पहलवान से पराजित हो गई थी। जिसके चलते उनका कांस्य पदक के लिए राजस्थान से मुकबला हुआ है, जिसमें वह एक तरफा मुकाबले में जीत गई।

65 किलो वर्ग में प्रेरणा मेहता

वहीं 65 किलो वर्ग में प्रेरणा मेहता ने राजस्थान की पहलवान को हराने के बाद सेमीफाइनल में दिल्ली की पहलवान से पराजित हो गई। कांस्य पदक के लिए झारखंड के पहलवान को पटकनी देकर पदक जीत लिया।

49 किलो वर्ग में सलोनी ठाकुर

वहीं 49 किलो वर्ग में सलोनी ठाकुर ने भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया उसके बाद महाराष्ट्र की पहलवान हार गई। उसने भी कांस्य पदक के लिए कर्नाटक की पहलवान को पराजित कर पदक हासिल किया। प्रेरणा के कोच महेंद्र मेहता ने तीन पदक जीतने की पुष्टि करते हुए बताया यह तीनों छात्राएं बागवानियां स्थित सतबीर अखाड़े में प्रेक्टिस करती है और उनकी मेहनत रंग लाई। खुशी ठाकुर बद्दी के निकट सरकारी स्कूल घरेड़ की छात्रा है।

स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा चौहान, डीपीई गिजेंद्र कुमार, व पीईटी ठाकुर दास ने खुशी ठाकुर को स्कूल का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाने के लिए उसे बधाई दी। यह तीनों दंगल गर्ल 19 अप्रैल को बददी पहुंचेगी। बद्दी पहुंचने पर तीनों के भव्य स्वागत किया जाएगा। एक साथ तीन पदक जीतने पर नप उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, फेडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री के राज्याध्यक्ष चिरंजीव सिंह ठाकुर, देवेंद्र राणा, राजपूत सभा के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर, सेवा भारती के जिला सचिव अनिल मलिक, राजेश राणा, कृष्ण कुमार कौशल, हरनेक ठाकुर, बेअंत ठाकुर, दिनेश कौशल, दीपू पंडित, सचिन बैंसल ने खुशी जाहिर की है।

सतबीर अखाड़े और क्षेत्र के लिए फक्र के पल
जिला कुश्ती संघ व सतबीर अखाड़े के अध्यक्ष कुलदीप राणा ने कहा कि तीनों लड़कियों ने राष्ट्रीय स्तर पर मैडल हासिल कर सतबीर अखाड़े के साथ साथ प्रदेश व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। तीनों का यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। आने वाला समय तीनों कुश्ती खिलाडिय़ों का है और भविष्य में भी इनका प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]