लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

सड़क हादसे में घायल युवती ने तोड़ा दम, पुलिस ने युवक के खिलाफ दर्ज किया मामला

PRIYANKA THAKUR |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
6 नवंबर, 2022 at 10:16 am

HNN / मनाली

मनाली के अटल-टनल रोहतांग में शुक्रवार को पेश आए सड़क हादसे में घायल युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। युवती की पहचान निशा ठाकुर पुत्री चमन लाल गांव पेखड़ी, डाकघर गुशैणी तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। घायल युवक गीतांश बाबू पुत्र राजेश कुमार वार्ड नंबर तीन बंजार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी है।

दरअसल, दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तेज रफ्तार होने के चलते बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए , जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां देर रात युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

वही, प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उधर, पुलिस उपाधीक्षक मनाली हेम राज वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक गीतांश बाबू पर मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841