HNN / सोलन
जिला सोलन के तहत आते बद्दी-भरतगढ़ मार्ग पर जीएस पैलेस के समीप ट्रक की चपेट में आने से घायल हुए बाइक सवार युवक ने दम तोड़ दिया है। युवक की पहचान 37 वर्षीय नीलम पुत्र किशोरी लाल जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल, नीलम अपने दोस्तों के साथ नया साल मनाने के लिए होटल बैहल में गया हुआ था। जब युवक अपनी बाइक से नालागढ़ आ रहा था, अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को बीच सड़क पर घायल अवस्था में छोड़कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद वहां से जा रहे अन्य वाहन चालकों ने युवक को नालागढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां नीलम ने उपचार के दौरान देर रात दम तोड़ दिया। उधर, डीएसपी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





