पांवटा साहिब में सड़क हादसा : 25 वर्षीय किशन तोमर की मौत, बाइक अनियंत्रित होकर पैदल यात्री से टकराई
पांवटा साहिब में बांगरण रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय किशन तोमर की मौत हो गई। युवक मूल रूप से गांव क्लाथा का निवासी था और पांवटा साहिब में किराए पर रह रहा था। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
पांवटा साहिब
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कैसे हुआ हादसा
गुरुवार देर रात सूर्या कॉलोनी स्थित पेट्रोल पंप के पास किशन की बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पैदल चल रहे एक व्यक्ति से टकरा गई। टक्कर के बाद किशन गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गांव और परिवार में शोक
पंचायत प्रधान देवराज नेगी ने कहा कि किशन की असमय मौत उसके परिवार और गांव दोनों के लिए गहरा आघात है। उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।
पुलिस की पुष्टि और कार्रवाई
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group